FARIDABAD : अवेध अंग्रेजी शराब बरामद – कार समेत चालाक चढ़ा पुलिस के हत्थे – सेक्टर 14 पुलिस चौकी ने की कार्यवाही !!!

0
2146

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD : हरियाणा से उत्तर प्रदेश में ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने कार चालाक समेत दबोच लिया। यह कार्यवाही सेक्टर 14 पुलिस चौकी द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर की गयी. पुलिस ने नाका लगाकर टैक्सी के रूप में चलने वाली अर्टिगा गाडी को जब रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी जिसे यूपी ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस पकडे गए चालक से पूछताछ कर रही है. 

सेक्टर 14 पुलिस चौकी की गिरफ्त में नज़र आ रहा यह वही शख्स है जो अपनी अर्टिगा टेक्सी कार में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर यूपी में सप्लाई करने ले जा रहा था. लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाका लगा दिया जैसे ही यह गाडी वहां पहुची तो पुलिस ने रुकवाकर गाडी की जांच की तो उसमे अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई. पुलिस ने अवैध शराब समेत गाडी चालाक और गाडी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को धोखा देने के लिए टैक्सी का उपयोग शराब तस्करी में किया जा रहा था.  पूछताछ में टेक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया की वह यह शराब यूपी में ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस उस आदमी की तलाश कर रही है जिसने टैक्सी हायर करके यह शराब यूपी के लिए भेजी थी. चौकी इंचार्ज ने बताया की मामला दर्ज करने के बाद अब चालक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )

LEAVE A REPLY