FARIDABAD : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार – पति – पत्नी की मौत !

0
1823

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) फरीदाबाद के सेक्टर – 14 चौकी एरिया के तहत एक कार अचानक बेकाबू होकर सीधे पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार पति – पत्नी की मौत हो गयी. थोड़ी ही दूरी पर तैनात ट्रेफिक पुलिसकर्मियो ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सर्वोदय हस्पताल पहुंचाया जहाँ गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मृतक सेक्टर 75 के रहने वाले थे. यह एक्सीडेंट शाम 5 बजे हुआ था.

पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की यह एक्सीडेंट कितना खतरनाक रहा होगा। थोड़ी ही दूरी पर तैनात चश्मदीद ट्रेफिक कर्मी ने बताया की उन्होंने देखा की एक कार अचानक बेकाबू होकर सीधे पेड़ से जा टकराई। इस पर उन्होंने भागकर क्षतिग्रस्त कार में बैठे हुए घायल महिला – पुरुष को बाहर निकाला तभी अचानक उसी रोड पर एक एम्बुलेंस जा रही थी जिसे रोककर पुलिसकर्मियो ने घायलों को तुरंत हस्पताल पहुंचाया। फोन पर बातचीत में सेक्टर 14 चौंकी इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया की हस्पताल में इलाज के दौरान घायल पति पत्नी ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस एक्सीडेंट के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतक सेक्टर 75 के रहने वाले थे. यह एक्सीडेंट शाम 5 बजे हुआ था.

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY