FARIDABAD : अगले तीन महीने में प्रदेश में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे – शहर की स्वछता के लिए नगर निगम को सौंपे गए 40 ट्रैक्टर ट्राली – विपुल गोयल पर्यावरण मंत्री !

0
1886

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर फरीदाबाद पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर और नगर निगम मेयर एवम्  विधायक और आला अधिकारी। इन सभी दिग्गजो ने पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया और दीप जलाकर कार्यक्रम की  शुरुआत की । इस मौके पर नगर निगम को शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए  40 ट्रैक्टर ट्रॉलिययों की चाबी सौपी गयी। इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में स्कूली छात्रों ने भी हिस्सा लिया ।

 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने बताया की आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है । इसलिए हरियाणा में तीन महीने के अंदर पर्यावरण विभाग की और से ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और इन पौधों को लगाने के बाद इनकी देख रेख का जिम्मा भी उठाया जाएगा ताकि प्रदेश हरा भरा बन सके । 

खबरे शेयर करने के लिए संपर्क : 9716316892 , 9953753769

ईमेल : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY