सोहम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरकारी स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन , 200 छात्रों की आंखों की जांच की गई

0
287

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर गांव में सोहम चैरिटेबल ट्रस्ट व लायंस क्लब फरीदाबाद हमदर्द के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 200 छात्रों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 42 छात्रों की आंखों में समस्या पाई गई, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। लायंस द्वारा आगे के इलाज के लिए छात्रों को सर्वोदय रेफर किया जाएगा और अन्य को लायंस क्लब द्वारा मुफ्त में चश्मा दिया जाएगा। इस शिविर में प्रतिमा गर्ग सोहम चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक, को फाउंडर इशिता गर्ग, राहुल गर्ग, लायंस क्लब फरीदाबाद हमदर्द के ललित झाम्ब, एस के खन्ना, महेश कथूरिया, राहुल भारद्वाज, अमित जैन, अनुराग झांब, अश्वनी जुल्का, ललिता जुल्का, प्राचार्य अरुणा गुप्ता व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY