पुलकित सम्राट के वार्डरॉब में स्ट्रीट स्टाइल से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स का बेहतरीन कलेक्शन

0
226

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । जब बात आती है डायनामिक और स्टाइलिश वार्डरॉब की तो एक्टर पुलकित सम्राट का नाम सबसे आगे आता है। स्ट्रीट स्मार्ट स्टाइल से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स को उम्दा तरीके से कैरी करने के लिए फैशन आइकॉन के रूप में जाने जाते हैं। जो कम्फ़र्टेबल फैशन को बढ़ावा देने के साथ साथ एक्सपेरिमेंट करने से कतराते नहीं। अपनी कूल डूड वाली छवि और स्टाइल के कारण पुलकित का फैशनेबल वार्डरॉब करता है उनके फैंस को आकर्षित।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

इस लुक में एक्टर पुलकित सम्राट सिंपल टी-शर्ट, जीन्स और कैप में हैंडसम हंक लग रहे हैं। एक्टर इसमें काफी कूल और रिलैक्स्ड नज़र आ रहे हैं। जो इस लुक को बना रहा है और भी ज़्यादा यादगार।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

पुलकित जितने हैंडसम वेस्टर्न आउटफिट में लगते हैं उतने ही सहज ट्रेडिशनल अटायर में भी लगते हैं। जैसे इस लुक की बात की जाए तो वह वाइट एनसेम्बल में बहुत ही चार्मिंग नज़र आ रहे हैं। एक्टर का यह लुक काफी रिच और नया लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

एयरपोर्ट लुक को भी परफेक्ट और कम्फ़र्टेबल बनाया जाता है यह एक्टर पुलकित सम्राट ही बता सकते हैं। पुलकित इसमें वाइट टी-शर्ट कैरी कर रहे हैं, जो फ्रेशनेस का एक टच इस आउटफिट में ऐड कर रही है। साथ ही वाइट कैप एक स्पोर्टी लुक का अंदाज़ दे रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

ब्लैक इंडो-वेस्टर्न लुक में पुलकित काफी डेपर नज़र आ रहे हैं। इस लुक को उन्होंने फंकी रिंग्स, डिटेल्ड शूज और ओवरसाइज्ड सनग्लास के साथ पेयर किया। फुकरे एक्टर हमेशा फीयरलेस फैशन चॉइस का एक मजबूत उदहारण पेश करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

समर लुक में चार चांद लगाने के लिए इस बार एक्टर ने पिंक टैंक टॉप के साथ मैचिंग पिंक शेड का सहारा लिया और समर लुक को परफेक्ट बनाया। स्टीरियोटाइप तोड़ने वाले एक्टर पुलकित सम्राट ने पिंक कलर पहनकर एक बार फिर स्टीरियोटाइप को चुनौती दी।

LEAVE A REPLY