EXCLUSIVE : फरीदाबाद की सड़क पर मौत को न्यौता देती सवा तीन सवारी

0
1460

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) ये फोटो आप को हैरान जरूर करेगी कि जहा एक और यातयात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस और अन्य सामाजिक संस्थाएं आये दिन लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है वही आज भी ऐसे लोग है जो खुद अपने आप को मौत के मुंह मे धकेल रहे है ऐसा ही एक नजारा हमे फरीदाबाद के नेशनल हाइवे नंबर 2 पर बाटा पुल के नीचे दिखाई दिया जहा एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल पर सवा तीन सावरी को उस समय लेकर गुजरा जब ट्रैफिक पुलिस लोगो के यातायात तोड़ने पर चालान काट रही थी हम सवा तीन सवारी इस लिए कह रहे है कि जहा मोटर साइकिल पर चालक के पीछे दो सवारी बैठी हुई थी और करीब 5 साल का एक बच्चा रोंग साइड से पकड़ कर बैठाया नहीं बल्कि उसे सीट पर साइड में ऐसे लटकाया हुआ था जैसे मानो वह बच्चा ना होकर सामान का थैला हो अगर वह गिर भी गया तो क्या हुआ थैला ही तो है. 

जैसे ही टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की टीम ने मोटरसाइकिल से लटक रहे इस बच्चे को देखा तो हमने इसकी तस्वीर ले ली. लेकिन मोटरसाइकिल चालक इतना शातिर और चालाक था की वह ट्रेफिक की आढ़ लेते हुए पलक झपटे ही फरार हो गया. हम फरार भी इसलिए कह रहे है क्योंकि जब हमने इस दृश्य की तस्वीर लेनी शुरू की तो बाइक पर बैठी महिला ने कहा कोई फोटो खींच रहा है. इस पर मोटरसाइकिल चालक ने बाइक को रफ़्तार से दौड़ाना शुरू कर दिया। जबकि हम केवल इतना चाहते थे की वह साइड में लटक रहे बच्चे को सेफ तरीके से सीट पर बैठाये इसी कारण हमने उसकी यह तस्वीर ली थी.  अक्सर देखा जाता है जब भी महिलाये बाइक या दोपहिया वाहन पर बच्चे को लेकर बैठती है तो उसमे बच्चे को लापरवाही से पकड़ने के कारण कई बार बच्चो के साथ दुर्घटनाये हो जाती है. टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ पर खबर प्रकाशित करने का मकसद बस इतना है की लोग इस खबर को देखे और सबक ले की साइड में लटक रहा आपका अपना बच्चा है ना की कोई थैला।  वहीँ यातायात के नियमो का पालन भी करें क्योंकि सड़क पर सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं आपकी भी है. 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY