क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने गैंस सिलेंडर चोरी करने वाले दो  आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
1090
Crime Branch Sector 85 arrested two accused for stealing a gas cylinder

Today Express News | Ajay verma | पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पुलिस की पूछताछ में आरोपियो की पहचान साहिल खान एवं आरोपी साबुद्दीन के रुप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे गांजा, स्मैक एवं शराब का नशा करते है। जो पैसे के लिए आरोपी चोरी की घटनाओं को अनजाम देते है। आरोपियो ने थाना एनआईटी के थाना क्षेत्र में दिनांक 10 अप्रैल को गैंस सिलेंडर की चोरी की घटना को अनजाम दिया है।  पुलिस टीम ने आरोपियो से 4 गैस सिलेंडर  बरामद किये है।  आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY