आठमान कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन गांव पन्हेड़ा खुर्द में

0
1146
Eightman program and huge Bhandara organized in village Panhera Khurd

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 30 मार्च। पिछले 12 वर्ष की खडेश्वरी तपस्या पूर्ण होने पर आगामी 3 मई को आठमान कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन गांव पन्हेड़ा खुर्द स्थित श्री बाबा पंचनाथ शिव मंदिर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अलवर के सांसद पीर बालकनाथ तथा राजा निरमल नाथ शामिल होगें। यह जानकारी श्री बाबा खडेसरी योगी अवधूत नाथ जी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भारतवर्ष तथा अन्य देशों के भी साधु संत भाग लेगें। बाबा खडेसरी योगी अवधूत नाथ इस कार्यक्रम का विशेष तौर पर निमंत्रण देने के लिए आज सैक्टर-12 स्थित अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.सुरेन्द्र शर्मा बबली कार्यालय पर पहुंचे थे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने अपने कार्यालय पर आने पर बाबा खडेसरी योगी अवधूत नाथ व उनकी टीम के पं. ज्ञानदेव वत्स सीही, पं. गोकुलचंद नरियाला, चौ. सूरज सिंह पन्हेड़ा खुर्द, चौ. कुवरपाल पन्हेड़ा खुर्द, एडवोकेट पं. ब्रिजमोन वशिष्ठ, महेन्द्र शर्मा ककड़ीपुर, बाबू राम वशिष्ठ फतेहपुर बिल्लौच, हरीचंद शर्मा कुलैना, पं. सुभाष शर्मा नरियाला, चौ. स्वराज सिंह पन्हेड़ा खुर्द का फूल-मालाओं तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत व सम्मान किया।

LEAVE A REPLY