ईजमायट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

0
189

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ | ईज मायट्रिप के सह संस्थापक रिकांत पिट्टी ने Prime Minister Narendra Modi का आभार जताया है. पिट्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के बारे में आशावादी होने के लिए डिजिटल इंडिया पर ईजमायट्रिप के विचारों की सराहना कर उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

उल्लेखनीय है कि Prime Minister Narendra Modi ने 21 मई को एक्स हैंडल पर लिखा है,” रिकांत पिट्टी ने सही कहा है. स्टार्टअप निश्चित रूप से ‘विकसित भारत’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हमारा ध्यान इस पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने और उन्हें चमकने का आधार देने पर है.”

इस पर पिट्टी ने Prime Minister Narendra Modi का आभार जताते हुए कहा है कि 2018 में 450 पंजीकृत स्टार्टअप थे. लेकिन आज एक लाख से अधिक स्टार्टअप हैं. 2015 की डिजिटल इंडिया पहल के साथ, इंटरनेट का प्रवेश वास्तव में, सरकार द्वारा शुरू की गई भारत नेट योजना ने 2,50,000 गांवों को इंटरनेट प्रदान किया है. भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था 2.8 guna की दर से बढ़ रही है. विश्वास है कि भारत 2047 से पहले ही एक विकसित देश बन जाएगा.

LEAVE A REPLY