ईज़मायट्रिप लेकर आया है लीप ईयर ट्रैवल सेल की पेशकश

0
197

अपनी यात्रा की बुकिंग पर बेमिसाल छूट का लाभ उठायें

ईज़मायट्रिप की लीप ईयर सेल 27 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक चलेगी और घरेलू तथा अंतर्राष्‍ट्रीय फ्लाइट्स, होटल्‍स, बस, कैब तथा हॉलीडे पैकेजेस पर भारी छूट देगी

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ | 04 मार्च , 2024| भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, EaseMyTrip.com ने लीप ईयर ट्रैवल सेल की घोषणा की है। यह बसंत ऋतु को देखते हुए एक खास सेल है, जो कि यात्रा सेवाओं की एक बड़ी श्रृंखला में भारी रियायतों का वादा करती है। यह यात्रियों को एडवेंचर का एक्‍स्‍ट्रा डोज़ देने वाली यह सेल 27 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक चलेगी। यात्री फ्लाइट्स, होटल्‍स, बस टिकट, कैब रेंटल और हॉलीडे पैकेजेस में शानदार डील्‍स कर सकेंगे।

लीप ईयर ट्रैवल सेल के दौरान ग्राहक निम्‍नलिखित पर छूट पाने की आशा कर सकते हैं:

फ्लाइट – 25% तक*

होटल – 50% तक*

बस – 15% तक*

कैब – 12% तक*

हॉलीडे पैकेजेस की शुरूआत 11299 रूपये* से होगी

इन बेहतरीन छूट का लाभ उठाने के लिये ग्राहक ईज़मायट्रिप ऐप या वेबसाइट के माध्‍यम से बुकिंग करते समय प्रोमो कोड “EMTLEAP” का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक पार्टनर्स, जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड समेत) से बुकिंग करने पर यूजर्स को अतिरिक्‍त छूट मिल सकती हैं। ऐसे में यात्रा को लेकर उनका अनुभव ज्‍यादा सुखद हो जाएगा। इस सेल को और भी रोमांचक बनाने के लिये, सेल की अवधि के दौरान होने वाले हर ट्रांजेक्‍शन पर आपको चुनिंदा ब्राण्‍ड पार्टनर्स से गिफ्ट वाउचर्स जीतने का मौका भी मिलेगा। इनमें बाटा, फर्न्‍स एन पेटल्‍स, जे़प्‍टो, वारी और वॉगल्‍स शामिल हैं।

इस सेल के लिये ईज़मायट्रिप ने कई प्रतिष्ठित एयरलाइन पार्टनर्स के साथ गठजोड़ किया है। इनमें अमेरिकन एयरलाइंस, एयर मॉरीशस, एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस, एयर अस्‍ताना, अकासा, एयर इंडिया, डेल्‍टा एयरलाइंस, ब्रिटिश एयरवेज, इजिप्‍ट एयर, एथियोपियन एयरलाइंस, गल्‍फ एयर, आईटीए एयरवेज, इंडिगो, केन्‍या एयरवेज, लुफ्थांसा, स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस, लॉट पोलिश, म्‍यांमार एयरलाइंस, ओमान एयर, क्‍वांटास एयरवेज, कतर एयरवेज, रवांडएयर, स्‍टार एयर, सिंगापुर, सऊदी एयरलाइंस, टर्किश एयरलाइंस, विस्‍तारा, वर्जिन अटलांटिक और वियतनाम एयरलाइंस जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।

इस खास सेल के लिये चुनिंदा होटल पार्टनर्स में बाइक, क्‍लबमहिन्‍द्रा, बृज, ज़ोन बाई द पार्क, जस्‍टा, वेलकम हेरिटेज, श्रीगो, शेवरॉन, स्‍टारलिट, क्‍यू होटल, बियॉन्‍ड स्‍टे, ली रॉइ, ट्रीबो, रामी ग्रुप, वेस्‍टा, अनंत होटल्‍स, लाइम ट्री, गो रूम गो, मैग्‍नस ग्रुप, ट्रीहाउस, सुमी यशश्री ग्रुप, जियान ग्रुप, रामाडा गुड़गांव सेंट्रल, कंट्री इन एण्‍ड सूट्स- साहिबाबाद, सराका होटल्‍स एण्‍ड रिजॉर्ट्स, लोहोनो स्‍टेज, नीमराना ग्रुप ऑफ होटल्‍स, वाइंडफ्लावर्स रिजॉर्ट्स ऐण्‍ड स्‍पा, टीजीआई होटल ऐण्‍ड रिजॉर्ट्स, सिम्‍फोनी रिजॉर्ट्स (अंडमान आइलैण्‍ड्स), ट्री ऑफ लाइफ, कंट्री इन, लॉर्ड्स (कुछ चुनिंदा होटलें), स्‍प्री, रॉयल ऑर्किड/ रीजेंटा (कुछ चुनिंदा होटलें), जिंजर (कुछ चुनिंदा होटलें), माईफेयर होटल्‍स, प्राइड (कुछ चुनिंदा होटलें), ओटीएचपीएल (मास्टिफ, साइट्रस, काइरियाड, आइस्‍टे), स्‍टर्लिंग, फैब होटल्‍स और सुबा (कुछ चुनिंदा होटलें) जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं।

ईज़मायट्रिप के को-फाउंडर रिकान्त पिट्टी ने कहा, ‘’इस लीप ईयर में कैलेंडर एक दिन अतिरिक्‍त लेकर आया है और यह नये एडवेंचर्स पर जाने का मौका है। फ्लाइट्स, होटल्‍स, हॉलीडे पैकेजेस, आदि पर शानदार डील्‍स के साथ हम आपको एक यात्रा के लिये आमंत्रित कर रहे हैं। इस यात्रा में गंतव्‍य तक पहुँचने तक खुशियाँ ही खुशियाँ मिलेंगी। इस लीप ईयर को अपने सपनों का कैनवास बनाइये और उस पर हमेशा के लिये यादें उकेर दीजिये। ईज़मायट्रिप ऐसे प्‍यार भरे और जादुई एडवेंचर्स के लिये आपको रास्‍ता दिखाएगा।‘’

लीप ईयर ट्रैवल सेल सिर्फ छूटों तक सीमित नहीं है; यह रोमांचक इनाम जीतने का मौका भी दे रही है। सेल की अवधि में सबसे ज्‍यादा खर्च करने वाले यूजर्स को बाटा के उत्‍पादों पर 1000 रूपये* की सीधी छूट पाने का मौका मिलेगा। विजेताओं का चयन ट्रांजेक्‍शन के पैसों के आधार पर, सेल खत्‍म होने के बाद किया जाएगा।

इसमें भाग लेने के लिये ग्राहकों को 27 फरवरी और 5 मार्च, 2024 के बीच कूपन कोड EMTLEAP का इस्‍तेमाल करते हुए अपनी यात्रा सेवाएं बुक करनी होंगी। हर ट्रांजेक्‍शन के बाद ग्राहकों को कई गिफ्ट वाउचर्स वाला ईमेल मिलेगा, जिसे आसानी से रिडीम किया जा सकता है। यह ऑफर सारे नये और मौजूदा ग्राहकों के लिये खुला है और ईज़मायट्रिप वेब तथा ऐप प्‍लेटफॉर्म्‍स पर मान्‍य है।

तो 27 फरवरी से 5 मार्च तक चल रही ईज़मायट्रिप की लीप ईयर ट्रैवल सेल के साथ सफर के लिये अपने सपनों को हकीकत में बदलने का मौका मत छोडि़ये। नये एडवेंचर्स पर जाते और यादगार अनुभव लेते वक्‍त यह सेल आपकी अगली शानदार यात्रा के लिये महत्‍वपूर्ण होगी। फ्लाइट्स, होटल्‍स, आदि पर खास रियायतों के साथ 2024 और उसके बाद के लिये यात्रा को लेकर आपकी आकांक्षाएं जरूर पूरी होंगी।

LEAVE A REPLY