ग्रेटर फरीदाबाद में किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे डंपिंग यार्ड : ललित नागर

0
1181
Dumping yard will not be built in Greater Faridabad at any cost Lalit Nagar

फरीदाबाद, 18 अक्तूबर। हरियाणा सरकार द्वारा बंधवाड़ी कूड़ाघर को गांव मिर्जापुर व सीही के रकबे में स्थानांतरित करके यहां डंपिंग यार्ड बनाने को लेकर ग्रामीण व स्थानीय सेक्टरवासियों में जबरदस्त रोष है। इस डंपिंग यार्ड के विरोध में पिछले 6 दिनों से ग्रेटर फरीदाबाद में स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए है। रविवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों को अपना समर्थन देते हुए सरकार के इस फैसले को पूरी तरह से जनविरोधी करार देते हुए कहा कि उनके तिगांव क्षेत्र में इस डंपिंग यार्ड को किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा। धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद जहां विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हो चुकी है, ऐसे में सरकार बंधवाड़ी प्लांट को ग्रेटर फरीदाबाद की बीच आबादी में स्थापित करके लोगों को बीमार करने का मन बना चुकी है क्योंकि इससे न केवल जल प्रदूषण बढ़ेगा बल्कि कई-कई किलोमीटर तक बदबू के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डंपिंग यार्ड के बनने से जहां क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा, बीमारियां फैलेगी वहीं दुर्गध होने के चलते लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब इस डंपिंग यार्ड को बनाने की तैयारियां की जा रही थी तो अधिकारियों व भाजपाईयों ने ग्रामीणों को यह कहते हुए गुमराह करके रखा कि वह इस जमीन की इसलिए बाउड़ीवाल करवाई जा रही है ताकि यहां कोई कब्जा न कर सके और आज जब यह यार्ड तैयार होने को है तो पूरे जिले की गंदगी को यहां समायोजित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां यह डंपिंग यार्ड बनवाया जा रहा है, वहां से आधा किलोमीटर दूरी पर मिर्जापुर गांव, सेक्टर-75, सेक्टर-77 सोसायटी, मिर्जापुर का सरकारी स्कूल, एनटीपीसी प्लांट, जिला नीमका जेल सहित सेक्टर-8 की घनी आबादी है, जो इस डंपिंग यार्ड की वजह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाएगी। श्री नागर ने कहा कि कितनी बड़ी विडंबना है कि इस डंपिंग यार्ड के खिलाफ पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे लोगों की सुध लेने कोई अधिकारी व भाजपा नेता नहीं आया, इससे साबित होता है कि भाजपाईयों को लोगों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। ललित नागर ने धरने पर बैठे लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनहित की इस लड़ाई में वह पूरी तरह से लोगों के साथ है और किसी कीमत पर इस डंपिंग यार्ड को शुरू नहीं होने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए उन्हें सडक़ से लेकर चडीगढ़ तक ही क्यों न संघर्ष करना पड़े। इस मौके पर नत्थूराम सरपंच, महीपाल आर्य सरपंच, धीरज सरपंच, लायकराम सरपंच, जगबीर नागर सरपंच, राजबीर सरपंच, जयवीर मेम्बर, इंद्र वशिष्ठ, चौ. अजीत सिंह तेवतिया, जसराम दलाल, सुखबीर सिंह, भूप सिंह, चौ. गंगाराम, जसवंत पंवार, वरूण श्योकंद, सेक्टर-75, 77 आरडब्लयूए के समस्त पदाधिकारीगण सहित अनेकों मौजिज लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY