कोरोना वायरस से ऐतिहात के चलते लघु सचिवालय में सेनिटाइजर स्प्रे करवाया गया. 

0
1144

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 20 मार्च। जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर शुक्रवार को लघु सचिवालय फरीदाबाद में सेनिटाइजर स्प्रे व साफ-सफाई का कार्य किया गया।  उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचने के लिए सावधानी व एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। लोग जितने सावधान व सचेत रहेंगे, यह वायरस उतना ही निष्क्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग के कार्यों को स्थगित किया गया है। फरीदाबाद मुख्यालय पर स्थित सरल केंद्र व अंत्योदय केंद्र तथा उपमंडल, तहसील एवं उप-तहसील स्तर पर स्थित अंत्योदय सरल केंद्रों में सार्वजनिक व्यवहार (पब्लिक डीलिंग) से संबंधित कार्य 31 मार्च तक स्थगित रहेंगे। इस अवधि में केवल अति आवश्यक व समयबद्ध कार्यों का ही निर्वहन किया जाएगा।  उन्होंने कोरोना वायरस आपदा के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में सभी सरकारी कार्यालयों के लिए सुझाव व निर्देश जारी किए हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। कार्यालय के शौचालयों में हाथ धोने के लिए हैंडवाश या साबुन अवश्य रखें और हाथों को अच्छी तरह करीब एक मिनट तक साफ करें। खांसते व छींकते समय टिशू व रूमाल आदि का इस्तेमाल करें। मुंह पर मास्क अथवा साफ कपड़ा ढककर रखें। बुखार या खांसी होने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें। पब्लिक डीलिंग करने वाले कर्मचारी अपने स्थान से उचित दूरी पर बैठकर प्रतिदिन के जनता के कार्यों का निपटान करें। यदि कोरोना वायरस से प्रभावित किसी व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो तुरंत सिविल सर्जन कार्यालय में अथवा जिला फरीदाबाद की हैल्पलाइन नंबर 108 व 0129-2415623 तथा हरियाणा राज्य स्तरीय हैल्पलाइन नंबर 85588-93911 व राष्ट्र स्तरीय हैल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर सूचना दें।

LEAVE A REPLY