जाट उत्थान समिति के डी.आर. चौधरी प्रेसिडेंट नियुक्त

0
547
DR of Jat Utthan Samiti Choudhary appointed President

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद, 2 जनवरी। जाट उत्थान समिति फरीदाबाद की बैठक अशोका एनक्लेव मेन में आयोजित की गई। इस अवसर पर जाट उत्थान समिति की कमेटी का सर्व सम्मति से पुन: गठन किया गया। जिसमें डी आर चौधरी को प्रेसिडेंट, सुरेंद्र सिंह को वाइस प्रेसिडेंट, सतवीर सिंह पहलवान को जनरल सेक्रेटरी, बी पी सिंह दहिया को जॉइंट सेक्रेटरी, नेमीचंद को कैशियर तथा लाखन सिंह चौधरी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। वही यूथ लेवल पर अशोक सहरावत को यूथ प्रेसिडेंट, प्रदीप पुनिया को यूथ सेक्रेटरी, जोगिंदर सिंह को यूथ ज्वाइंट सेक्रेट्री चुना गया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रेसिडेंट डी आर चौधरी ने कहा कि जाट उत्थान समिति फरीदाबाद कमेटी काफी सालों से जाट उत्थान के लिय काम कर रही है अब जो पुन: गठन हुआ है ये टीम समाज के लिए दिन-रात काम करेगी और आप सब ने जो विश्वास व्यक्त करते हुए मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मोके पर प्रवक्ता नियुक्त हुए लाखन सिंह ने कहा कि वो अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे और पूरे मन से जाट संस्था की बात को मीडिया में रखेंगे। इस मौके पर यूथ विंग के प्रेसिडेंट नियुक्त हुए अशोक सहरावत ने कहा कि न्यू जाट उत्थान समिति फरीदाबाद कमेटी ऐसे युवाओं को जोडऩे का काम करेंगी जो समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए आगे आकर सेवा भाव से कार्य करेए व ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडक़र इस कमेटी को और मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर धनीराम, रणवीर सिंह पुनिया, डॉक्टर हेमेंद्र, अशोक चौधरी, लोकेंद्र सिंह, रतनलाल सहित आदि सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY