दिव्यांगजनों ने भी किया आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास : डीसी जितेन्द्र यादव

0
550
Divyangjan also practiced yoga on the eighth International Yoga Day: DC Jitendra Yadav
photo by faridabad dipro

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद, 21 जून। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ श्रीमती रंजीता मेहता मानद के निर्देशानुसार एवं जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद उपायुक्त कम अध्यक्ष जितेंद्र यादव के कुशल नेतृत्व में परिषद द्वारा आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया।

योग दिवस में फरीदाबाद के शहरी गृह वंचित छात्रावास (SSA) के 35 बच्चों व बाल भवन मूक बधिर केंद्र के 15 बच्चों ने मुख्यालय द्वारा दी गई टी शर्ट को पहनकर योगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके साथ साथ बाल भवन स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Deputy Commissioner Jitendra Yadav
फाइल फोटो : उपायुक्त जितेन्द्र यादव

सभी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव सन्देश को सुना और योगा को जीवन मे अपनाने का प्रण लिया। बच्चों को योग के महत्व की जानकारी भी दी गई। उन्हें बताया कि जीवन दायिनी प्राण वायु के अभाव में हमारे शरीर के अंग, प्रत्यंग काम करना बंद कर देते हैं। योग इनमें टॉनिक का काम करता है। यदि निरंतर योगाभ्यास कराया जाए तो मूक एवं बधिर बच्चों की कार्य शक्ति वापस आ सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम में आए बच्चों को जिला बाल कल्याण परिषद की तरफ से फलाहार वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY