जिले की खिलाडी शवेता शर्मा का महिला क्रिकेट टीम में चयन किया गया

0
2400
District player Shweta Sharma was selected in the women's cricket team

Today Express News | फरीदाबाद, हरियाणा स्टेट सीनियर वूमेंस  क्रिकेट टूर्नामेंट( बीसीसीआई ) में जिले की खिलाडी शवेता शर्मा का महिला क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। यह खिलाड़ी वर्षा क्रिकेट अकादमी मैं अभ्यास करती  हैं। शवेता शर्मा राइट आर्म तेज गेंदबाज है और  बल्लेबाज भी है। शवेता शर्मा को कोचिंग देने वाले संजय कुमार ने बताया कि शवेता शर्मा ने रोहतक में 15 दिन कैंप में भाग लिया था। कोच संजय कुमार ने बताया कि शवेता बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। वहीँ अब  शवेता  के पास अपनी प्रतिभा साबित करने का सही मौका है। और शवेता शर्मा पिछले कई सालों से वर्षा क्रिकेट अकादमी अभ्यास कर रही है कोच संजय ने बताया कि अंडर 19 , अंडर -23 स्टेट और रणजी ट्रॉफी 4 सालों से खेल रही है और अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है I हरियाणा स्टेट सीनियर वूमेंस  क्रिकेट टूर्नामेंट राजकोट में मैच खेले जाएंगे और इन टीम के साथ पहला मैच सुराष्ट्र , असम , रेलवे , उत्तराखंड , बंगाल के साथ खेले जाएंगे और मैच आगामी 12  तारीख से शुरू होंगे ।

LEAVE A REPLY