टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा । फरीदाबाद, 8 दिसंबर। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी फरीदाबाद, जगबीर सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 17 व 18.12.2021 को खेल परिसर सैक्टर-12 फरीदाबाद में किया जा रहा है। इस उत्सव में 15 से 29 वर्ष तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी/शिक्षण संस्थाओं के छात्र एवं कोई भी युवक/युवती भाग ले सकते है। इस बारे जानकारी देते हुए श्री जगबीर सिंह जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी फरीदाबाद ने बताया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ दिनांक 17.12.2021 को सुबह 9:00 बजे किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में संगीत-शास्त्रीय गायन एकल (हिन्दूस्तानी व कर्नाटकी), शास्त्रीय वादन एकल( सितार, बासूंरी वीणा, तबला व मृदगम हारमोनियम लाईट, गिटार) लोकगीत (हरियाणवी, रागनी) नृत्य (शास्त्रीय(मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाटयम, कत्थक व कुच्चीपुडी) एंव लोक नृत्य, हरियाणवी) भाषण, अ-प्रतियोगिता श्रेणी (इस श्रेणी में लोक परम्परा से संबंधित प्रस्तुति) की प्रतियोगिता करवाई जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी दिनांक 16.12.2021 को सांय 4:00 बजे तक अपने (आधार कार्ड/02 फोटो) आवेदन खेल परिसर सैक्टर-12 में जमां करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में कार्यरत श्री मतिमंजूषा वाई0सी0ओ0 मो0 (9810844026) व श्रीमति सुनीता वाई0सी0ओ0 मो0 (8447021569) से संपर्क कर सकते है। प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किए जाएगें। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा।