जिला स्तरीय सांस्कृतिक पारितोषिक वितरण समारोह बाल भवन फरीदाबाद में हुआ समापन

0
694
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद,  उपायुक्त विक्रम सिंह एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद के कुशल मार्गदर्शन में वीरवार को बाल महोत्सव 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 
इस जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० आनंद शर्मा,ने शिरकत की। उन्होंने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एल खत्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने की। वहीँ जानी मानी संगीत अध्यापिका हेमलता दोहरे इस कार्यक्रम में बतौर जज पैनल के रूप में पहुंचीं।
 मुख्य अतिथि एडीसी आनन्द शर्मा ने  इस अवसर पर  बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए शैक्षणिक उत्कृष्ठता के साथ साथ लाइफ स्किल्स में प्रवीणता होना जरुरी है और ये प्रतियोगिताएं लाइफ स्किल्स का हिस्सा है। जिनमे भाग लेने से उसकी क्षमता का आंकलन होता है तथा विभिन्न विधाओं में निपूर्णता हासिल होती है। अंत में सभी  विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा ऐसे ज्यादा कार्यक्रम कराने को कहा। जिससे बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा को और निखारा जा सके । 
 जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री एस. एल. खत्री ने अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम में बाल महोत्सव- 2023 के दौरान 46 विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता 380 बच्चो को पुरस्कृत किया गया। सेंट जॉन्स स्कूल सेक्टर 7, फ़रीदाबाद व डीऐवी सेक्टर –14, फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने जिला में बाल महोत्सव 2023 के अंर्तगत प्रतियोगितओं में सबसे अधिक परुस्कार प्राप्त किये।
वहीँ जानी मानी संगीत अध्यापिका हेमलता दोहरे इस कार्यक्रम में बतौर जज पैनल के रूप में पहुंचीं। कार्यक्रम में स्टेज पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चो को जज किया।  इस मौके पर हेमलता दोहरे को विशेष जज अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। 
जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले निर्णायक मंडल के 20 सदस्यों को भी सम्मनित किया गया। मंच का संचालन  देवेन्द्र गौर ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो, अध्यापकों और मुख्य अतिथि व अन्य अथितियों का धन्यवाद किया।
ये महानुभाव रहे उपस्थित:-
इस अवसर पर रविन्द्र मनचंदा, सतेंदर सोरौत, सुखबीर दहिया,  मुनीश पांधी,  संजय मिश्रा,  नरेंद्र कुमार, बांके बिहारी,  मनोज शास्त्री, बॉबी कुमार गुप्ता, पिंकी मोर प्रशिक्षु बाल कल्याण अधिकारी,  अनिल दहिया, कार्यक्रम अधिकारी के साथ साथ बाल भवन् का स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY