बिजली – पानी की समस्या को लेकर ” ग्रीन फिल्ड कालोनी ” के परेशान लोगो ने ( यूआईसी ) कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन।

0
2574

Today Express News / Ajay Verma / ज्यों – ज्यों गर्मी बढ़ती जा रही है त्यों – त्यों  बिजली और पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है।  यह समस्या केवल आम इलाको में नहीं बल्कि पॉश इलाको में भी यह समस्या पिछले लम्बे समय से है।  हम बात कर रहे है फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड इलाके की जहाँ बिजली और पानी की समस्या को लेकर ग्रीन फील्ड कालोनी के आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में झुलसती हुई गर्मी में महिलाओ और पुरुषो ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए क्षेत्र के हजारो लोग इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते थे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रीनफील्ड कालोनी आरडबल्यूए के प्रधान वीरेन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में करीब दर्जनभर लोग ही इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

यह प्रदर्शन ( यूआईसी )अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के कार्यालय के सामने किया गया।  जहाँ पहले ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए स्थानीय महिलाओ और पुरुषो ने अपनी बातें वहां मौजूद अधिकारियो के सामने रखी।  वहीँ आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने इस बारे में एक ज्ञापन भी ( यूआईसी )अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के स्टेट मैनेजर रमेश कुमार को दिया।  वहीँ आरडब्ल्यूए ग्रीन फील्ड के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना और स्थानीय महिला और पुरुषो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की आखिर वह इस भीषण गर्मी और कोरोना महामारी में प्रदर्शन करने के लिए क्यों मजबूर हुए है। इस मौके पर वीरेंदर भड़ाना , वी के टंडन ,  विजय चावल , सागर चौहान , नूतन शर्मा , जगदीप मजीठिया , एडवोकेट पारुल बावा , मीनाक्षी , श्वेता शर्मा , सरदार हरजीत , राजीव अग्रवाल , रोहित गुप्ता , गोपाल गोयल , Dr राज अग्रवाल , रविंदर भट्ट , अर्जुन दास , योगेंद्र तंवर , अतुल सरीन , सुशील शर्मा , राजेश शर्मा , संदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रधान वीरेन्द्र भड़ाना ने बताया की आज बिजली और पानी की समस्या को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया है।  जिसमे उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए केवल गिने चुने लोगो को ही इस प्रदर्शन में शामिल किया है।  ताकि कोरोना महामारी ना फ़ैल सके।  उन्होंने बताया की इस इलाके में पिछले लम्बे समय से बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है इसी मजबूरी के चलते उन्होंने आज प्रदर्शन ( यूआईसी )अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के कार्यालय के सामने किया है।  जिसमे संकेत के तौर पर खाली मटके और हाथ से हवा देने वाली पंखी थी।  प्रधान ने बताया की आज के प्रदर्शन के चलते अधिकारियो ने उन्हें एक हफ्ते का आश्वासन दिया है की जिन इलाको में पानी नहीं आ रहा है वहां पानी भी दिया जाएगा और बिजली की समस्या का समाधान भी कर दिया जाएगा।

वहीँ परेशान स्थानीय महिलाओ और पुरुषो ने बताया की वह बेहद मजबूर होकर आज प्रदर्शन करने को मजबूर हुए है।  जहाँ आज देश भर में बड़े विज्ञापन आते है महामारी से बचने के लिए बार बार हाथ धोये लेकिन उनके घरो में पीने का पानी तक नहीं आता धोने की तो बात ही दूर है।  वहीँ गुसाई लोगो ने यह भी कहा की यहाँ के अधिकारी सब भ्रष्ट है उन्हें केवल पैसा कमाना है पैसा डोज तो काम होगा नहीं तो काम नहीं होता।  वहीँ परेशान लोगो ने चेतावनी देते हुए लोगो ने कहा की यदि यह समस्या ठीक नहीं हुई तो इस महामारी में भी धरना देकर बैठ सकते है।  जिसका जिम्मेदार ( यूआईसी )अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के अधिकारी होंगे।

परेशान लोगो ने प्रदर्शन कर अपना रोष तो यूआईसी के अधिकारियो को दिखा दिया है वहीँ अधिकारियो ने भी उन्हें एक हफ्ते का समय बिजली पानी की समस्या से निकपटने का दिया है।  अब देखना होगा की क्या वाकई यहाँ के लोगो की समस्या का समाधान हो पायेगा यह तो आने वाला हफ्ता बताएगा। यदि आपको यह खबर पसंद आयी हो तो इसे आगे फारवर्ड करें और टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ जुड़े रहे।
धन्यवाद 

LEAVE A REPLY