वाहनों के चालको को रात्रि में सुविधाजनक स्थान पर विश्राम करने के उपरान्त गन्तव्य स्थान की ओर जाने की हिदायत दी  

0
995

Today Express News / Report / मुरादाबाद। दिनांक 18/19.5.2020 की मध्य रात्रि (0150 से 0330hrs) पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद व पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत मुरादाबाद-रामपुर बार्डर पर वाहनों के चालको को रात्रि में सुविधाजनक स्थान पर विश्राम करने व सुबह 4 बजे के उपरान्त गन्तव्य स्थान की ओर जाने की हिदायत दी गयी।

 रिपोर्ट् मुरादाबाद से मुहम्मद रिज़वान हसन

LEAVE A REPLY