टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। जयपुर में आयोजित एक सौंदर्य प्रतियोगिता में ग्रेटर फरीदाबाद की डिंपी जैन ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा में यह जीत हासिल की। वह इससे पहले भी अनेक सौंदर्य प्रतियोगिताओं के क्राउन जीत चुकी हैं। डिंपी जैन ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स स्पा विलेज सोसाइटी में रहती हैं। पूरी तरह से एक घरेलू महिला डिंपी जैन ने जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब डिंपी जैन ने बताया कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आत्मविश्वास का होना जरूरी होता है। अगर हमारे अंदर आत्मविश्वास है तो हम बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के सपोर्ट से ही ऐसे अवॉर्ड जीत सकी हैं। सबसे पहले हमारा परिवार ही हमारी ताकत होती है। जिसके घरवाले उसके साथ हैं, एक दिन जमाना उसके साथ होता है। घर वापिस लौटी डिंपी जैन का पूरी सोसाइटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें फूलमाला और बुके देकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आम जिंदगी कब खास हो जाती है। यह पता ही नहीं चल पाता है। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी कई क्राउन जीत चुकी हैं लेकिन उन्हें यहीं नहीं रुकना है और आगे विश्व प्रतियोगिताओं में अपने देश का नाम ऊंचा करना है। श्रीमती जैन को बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। लोगों ने कहा कि डिंपी ने अपने क्षेत्र का नाम पूरे देश में मशहूर कर दिया है।