कोरोना मुक्त भारत का संकल्प लेकर साइकिल यात्रा पर निकले श्रद्धालु

0
753

लौह नगरी सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मोती नगर के वासी मनोज सिंह ने अपने साथियों के साथ बाबा धाम की यात्रा के लिए साइकिल से ही निकल पड़े, बताते चलें कि गम्हरिया से बाबा धाम की आने और जाने की दूरी करीबन 1000 किलोमीटर है, इन श्रद्धालुओं का यह कहना है कि हम कोरोना मुक्त भारत बनाने के लिए बाबा के मंदिर में हाजिरी लगाने जा रहे हैं कि हमारा देश और राज्य जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो जाए।

( REPORT SUNIL GUPTA , सरायकेला )

LEAVE A REPLY