पलवल उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्रों को किया कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई

0
1661
Deputy Commissioner Palwal Naresh Narwal

उपायुक्त नरेश नरवाल ने पलवल के गांव फिरोजपुर, मोहन नगर में मकान नंबर-75, कैलाश नगर में हनुमान मंदिर के नजदीक, राजीव नगर, खाटूश्याम कॉलोनी नजदीक लोहागढ में सरकारी अस्पताल के पीछे, मकान नंबर-375 जवाहर नगर, मकान नंबर- 156/10 जवाहर नगर कैंप, 36 ए न्यू कॉलोनी, मकान नंबर-489 कृष्णा कॉलोनी, मकान नंबर-66 कृष्णा कॉलोनी, प्रकाश विहार कॉलोनी में बी.एन. मॉडल स्कूल पलवल के नजदीक, मकान नंबर-डीएन/227 श्याम नगर कॉलानी, ट्रैक्टर मार्किट गली नंबर-2 रसूलपुर चौक, ओमेक्स सिटी पलवल के टॉवर नंबर-6 के फ्लैट नंबर-301, मकान नंबर-192 कालरा कॉलोनी, डीजी 63 बास मौहल्ला हथीन रोड, मकान नंबर-287 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, मकान नंबर-61 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, गांव बिल्लौचपुर, प्रहलादपुर, मकान नंबर-225 गांव ताराका, गांव सिहोल नजदीक साद मौहल्ला, गांव देवली नजदीक ओल्ड ऐज होम, गांव दीघौट, होडल के अवस्ती सराय वार्ड नंबर-13, सैनिक कॉलोनी, वॉटर वक्र्स कॉलोनी में अनुपम वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के नजदीक, आर्शिवाद बैंकेट हॉल के नजदीक आटा मिल, गढीपट्टïी होडल, गांव हसनपुर में पतली गली पंजाबी मौहल्ला, गांव गुधराना में अंबेडकर भवन के नजदीक, गांव नगला अहसानपुर नजदीक मस्जिद, हथीन के गांव बहीन, रींडका, भंगूरी, नाटोली, कलसाडा को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।

रोटरी क्लब आईएमटी ने श्रमिकों का करवाया कोविड टैस्ट

इसी प्रकार पलवल की मकान नंबर-113 न्यू कॉलानी, आगरा चौक पर दबर हाऊस, कृष्णा कॉलोनी में गली नंबर-12, मकान नंबर-173 अलालपुर चौक बसंत विहार, शिव कॉलोनी के मकान नंबर-324, नगर परिषद पलवल के कार्यालय के सामने रिहायशी सह फर्टीलाइजर दुकान, मकान नंबर-95 टोला मौहल्ला नजदीक फायर स्टेशन कार्यालय पलवल, मकान नंबर-402 नजदीक नागरिक अस्पताल पलवल, प्लॉट नंबर-3 एकता नगर, मकान नंबर-2167 हुड्डïा सेक्टर-2, गुप्तागंज मौहल्ला अहीरिया चौपाल, नजदीक दयानंद स्कूल, होडल के गढिया मौहल्ला, भुलवाना में होडल रेलवे स्टेशन के नजदीक, खंड पृथला के गांव असावटी, खंड पलवल के गांव सिहोल, काशीपुर, हथीन के गांव खाइका, गांव रूपडाका में जामा मस्जिद के नजदीक को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इसी क्रम में पलवल के नई बस्ती सल्लागढ में रावत हैल्थ क्लब के नजदीक, कृष्णा कॉलोनी पलवल, गांव फिरोजपुर में बघेल चौपाल के नजदीक, होडल के गांव मित्रोल व हथीन के गांव बहीन को उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों में बीते 21 दिन से कोविड-19 संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के तहत इन क्षेत्रों में 21 दिन के फॉलोअप के दौरान कोई नया केस भी नहीं मिला। जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट प्लान से डिनोटिफाई कर दिया।

Milagrow की ओर से पेश है हाई प्रेशर फ्लोर मॉपिंग और सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया का पहला रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY