उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया नाटक मंडलियों को रवाना

0
739
Deputy Commissioner flagged off drama to congregations

Today Express News / बिलाल अहमद/ब्यूरो नूह मेवात / नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बुधवार को जिला सचिवालय परिसर से पोषण अभियान के तहत नाटक मंडलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये नाटक मंडलियां गांवों में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को कन्या भ्रूणहत्या नहीं होने देने, महिलाओं को सही पोषण की जानकारी देना, स्वास्थ्य लाभ व सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए जागरूक करेंगी। यह अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। नाटक मंडलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उपायुक्त श्री धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के तहत यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिला के प्रत्येक खंड के 196 गांवों का चयन किया गया है, जहां पर नाटक मंडलियों द्वारा नुक्कड़-नाटक आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की जाएगी। लोगों से कन्या भू्रण-हत्या नहीं होने देने के साथ-साथ दहेज प्रथा व किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कन्या भ्रूण-हत्या को जड़मूल से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है, जिसमें संदिग्ध अल्ट्रासाउंड सैंटरों पर छापा मारा जाता है। उन्होंने बताया कि जिला में प्रशासन द्वारा संदिग्ध अल्ट्रासाउंड सैंटरों की सूची तैयार की गई है, जिन पर पूरी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान का लोगों के मानसिक पटल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने नाटक मंडलियों में शामिल कलाकारों को निर्देश दिए कि वे लोगों को कन्या भू्रण-हत्या को मिटाने में अपनी भूमिका अदा करने के प्रति जागरूक करें। इस दौरान डीआईपीआरओ आर.चौपड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास वनीता, डीपीओ अनुपम हंस, सुपरवाईजर मन्जू, अल्का, प्रियंका, असंूल, पूणर््िामा, सरोज सहित व सहित अनेक नाटक मंडलियां मौजूद थी।

LEAVE A REPLY