ट्विटर पर छाये उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रविवार को दिनभर ट्रेंड हुआ “लाडला दुष्यंत”

0
1011

Today Express News / Ajay Verma / 14 जून, चंडीगढ़। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दिनों-दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। वे अपनी साफ-सुथरी कार्यशैली व युवा सोच के दम पर प्रदेशवासियों के चहते बने हुए है। रविवार को दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि वे ट्विटर पर छाये रहे और ट्विटर पर दिनभर लाडला_दुष्यंत नाम का हैशटैग ट्रेंड में रहा। दरअसल, रविवार सुबह से ही अचानक बड़ी तेजी के साथ ट्विटर पर लाडलादुष्यंत नाम का हैशटैग ट्रैंड शुरू हुआ जो कि कम समय में ही टॉप ट्रेंडिग में आ गया। इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट करते हुए लाडलादुष्यंत नाम से हैशटैग किया।

दुष्यंत चौटाला का यह हैशटैग दोपहर से पहले ही टॉप 30 ट्रेंड्स की लिस्ट में 20वें स्थान के करीब रहा। इतना ही नहीं दोपहर बाद भी यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहा और यह ट्रैंड 30 हजार से ज्यादा ट्वीट के साथ 16वें स्थान पर पहुंचा। दिनभर ट्विटर पर दुष्यंत के चहेतों ने उनकी उपमुख्यमंत्री तथा पूर्व सांसद के तौर पर उपलब्धियों के बारे में लिखा। ट्विटर पर हजारों की संख्या में हुए इन ट्वीट्स में गरीब, युवाओं, किसानों से जुड़े कई विषय थे जिनमें मुख्य रूप से प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत नौकरियों का अधिकार, किसानों की फसल खरीद और उसका सीधा उनके खाते में भुगतान आदि रहे। यह कोई पहला मौका नहीं है जब दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता की छाप छोड़ी हो। इससे पहले भी कई बार दुष्यंत चौटाला सोशल मीडिया पर छाये रहे है क्योंकि उपमुख्यमंत्री निरंतर सोशल मीडिया के जरिये प्रदेशवासियों से जुड़े रहते है और जिसकी बदौलत दुष्यंत चौटाला के ट्विटर पर करीब दो लाख और फेसबुक पर लगभग 10 लाख लोग फॉलो करते हैं।

LEAVE A REPLY