सरकारी गेहूं का गबन करने वाले डिपो धारक को क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने किया गिरफ्तार।

0
991

Today Express News / Report / Ajay verma / क्राइम ब्रांच ने फार्म हाउस से बरामद किए अस्सी कट्टे गेहूं।  पुलिस आयुक्त श्री के के राव की दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सरकारी गेहूं का गबन करने वाले डिपो धारक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  गिरफ्तार आरोपी  नरेंद्र निवासी गांव सिही फरीदाबाद।  प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि खबर मिली थी कि उपरोक्त डिपो धारक ने सरकारी गेहूं का गबन किया है।  आरोपी ने गबन किए हुए गेहूं को मिर्जापुर गांव में बने हुए फार्म हाउस में छिपा रखा है।  प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने टीम तैयार कर रेड की जिसमें उपरोक्त आरोपी के द्वारा गबन किए गए अस्सी कट्टे सरकारी गेहूं बरामद किए गए हैं।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खाद आपूर्ति विभाग को इस बारे में सूचना देकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया। आरोपी डिपो धारक के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में कल गबन का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY