तीसरे नेशनल सिख गेम्स में दिल्ली पुलिस के शूटर्स का बोलबाला रहा  

0
1961
Delhi Police shooters dominated the Third National Sikh Games

Today Express News | Sunil Rao | Delhi | सिख गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से जप जाप सेवा ट्रस्ट ने 6 से 10 अप्रैल तक 3rd नेशनल सिख गेम्स का आयोजन किया जो कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश वर्ष को समर्पित है। गेम्स में एथलेटिक्स कबड्डी वेटलिफ्टिंग मार्शल आर्ट्स के अलावा शूटिंग का भी कंपटीशन हुआ।

जप जाप सेवा ट्रस्ट के ऑर्गेनाइजर सतनाम सिंह जी (m)98106 17442 ने बताया की शूटिंग गेम्स का आयोजन आर के पुरम में गन्स ऑफ नेशन शूटिंग एकेडमी में किया गया जिसमें एयर पिस्टल मेंस में मानव गोठवाल वा एयर पिस्टल विमेंस में गुरवीन कोर ने गोल्ड मेडल जीता। एयर राइफल मेंस में अर्जुन खत्री ने गोल्ड जीता।

इस इवेंट में दिल्ली पुलिस के शूटर्स का बोलबाला रहा। दिल्ली पुलिस की महिला शूटर विनीता राणा ने एयर पिस्टल विमेंस में सिल्वर मेडल व ₹5100/- चेक व इंस्पेक्टर रामनिवास ने कांस्य (ब्रोंज) पदक जीता।

आज दिनांक 15.04.21 कोरोना रूल्स को फॉलो करते हुए, कोई बड़ा आयोजन ना करते हुए इंडिविजुअल को गुरुद्वारा बंगला साहिब में बुलाकर एक एक को अलग से मेडल, सर्टिफिकेट व प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।

एयर पिस्टल मेन्स शूटिंग में हाईएस्ट स्कोरर को कैश ₹ 7100 + मिनी लैपटॉप,
सेकंड आने वाले को कैश ₹ 7100, व
3rd आनेवाले को कैश ₹ 5100
तथा
एयर राइफल में 1st को ₹ 5100
2nd को ₹ 4100 व
3rd को ₹ 3100
वा मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया।

इन गेम्स में ऑल इंडिया से बिहार, असम, तमिलनाडु, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, गुजरात, जम्मू कश्मीर आदि अन्य कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

जप जाप सेवा समिति के सतनाम सिंह जी (m) 98106 17442 ने बताया कि हमने प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के लिए बड़ा स्टेडियम बुक किया था मगर कोरोना की वजह से हमने वह आयोजन रद्द करना पड़ा।

LEAVE A REPLY