DELHI : साकेत कोर्ट में लिफ्ट हादसा – पांचवीं मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट !

0
1976

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) दिल्ली के साकेत कोर्ट में आज एक बड़ा हादसा हुआ।  आज सुबह 9:45 पर साकेत कोर्ट में कुल 18 लोग लिफ्ट में सवार होकर ऊपर की और जा रहे थे की अचानक लिफ्ट जैसे ही पांचवीं मंजिल की और पहुंची तो तकनीकी खराबी होने के कारण अचानक लिफ्ट पांचवीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर की ओर बेतहाशा स्पीड में नीचे गिरने लगी. लिफ्ट में मौजूद 18 लोगो की जान हलक में अटक गयी की अब उनका क्या होगा। एक चश्मदीद ने बताया की आम दिन की तरह सभी वकील लिफ्ट का सहारा लेकर ऊपर जा रहे थे। जिसमें चश्मदीद अधिवक्ता जितेंद्र बधवार भी सवार थे। चश्मदीद बधवार की मानें तो लिफ्ट जैसे – तैसे पांचवीं मंजिल तक पहुंची लेकिन तकनीकी खराबी के चलते अचानक लिफ्ट पांचवी मंजिल से भयानक रूप से नीचे की और गिर पड़ी। अचानक लिफ्ट ऊपर जाने की बजाय जब नीचे की और गिरने लगी तो ग्रेवटी के चलते लिफ्ट में सवार लोगो हवा में करीब एक फ़ीट तक उछल गए और बेलेंस बिगड़ने की वजह से सब एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. चश्मदीद ने बताया की हालांकि हादसा भयानक था लेकिन कहते है ना ” जाको राखे साईयाँ मार सके ना कोई ”  जैसे लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर आकर धम्म से गिरी उसके बावजूद लिफ्ट में सवार एक भी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंची।  आनन – फानन में सभी लोगो को निकाल लिया गया. इस लिफ्ट में बुजुर्ग , महिला- पुरुष व साकेत कोर्ट के वकील शामिल थे. लिफ्ट से सही सलामत निकलने के बाद 18 लोगो ने भगवान् का शुक्र किया की आज इतनी बड़ी दुर्घटना से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.

( चश्मदीद – अधिवक्ता जितेंद्र बधवार ) 

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

 

LEAVE A REPLY