Today Express News नई दिल्ली ( रिपोर्ट सौरभ शर्मा ) डॉ. एमएसजी के उपनाम से मशहूर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने भारत में गोवंश के सम्मान को और ऊंचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने की मांग की। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे गाय का दूध पीएं, न कि उसका मांस खाएं। संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने यह अपील बुधवार को अपने आनेवाली फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ के दिल्ली में आयोजित प्रीमियर पर की। इस मौके पर करीब बीस हजार लोगों ने गो-हत्या रोकने की शपथ ली। खास बात यह कि फिल्म के प्रीमियर और शपथ-ग्रहण के बाद सभी लोगों के लिए ‘काऊ मिल्क पार्टी’ का आयोजन किया गया। एक साथ बीस हजार लोगों द्वारा एक ही जगह पर एक साथ गाय का दूध सेवन करने की इस अनोखी घटना ने एक विश्व रिकॉर्ड भी बना गया, जिसके लिए इसे ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी शामिल किया गया।
गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने की अपनी मांग के समर्थन में संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने कहा कि गाय को हमारे धर्म में मां का दर्जा दिया गया है, क्योंकि गाय हमें पीने के लिए दूध ही नहीं देती, बल्कि कई भयावह बीमारियों से भी हमारी रक्षा करती है। गाय का दूध बहुत ही लाभकारी होता है, वहीं गो-मूत्र और उसका गोबर बैक्टीरिया को फैलने से भी रोकता है।
इस मौके पर अपनी आनेवाली फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ की कामयाबी को लेकर भी पूर्ण ऊर्जावान एवं आश्वस्त संत गुरमीत राम रहीम इंसा ने कहा कि फिल्म निर्माण के पीछे हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं, बल्कि समाज में सुधार और बदलाव लाना है। ‘जट्टू इंजीनियर’ भी हमारी इसी थीम पर बेस्ड फिल्म है, जो हास्य में लिपटे मनोरंजन के साथ समाज को एक साफ-सुथरा संदेश भी देगी। डॉ. एमएसजी कहते हैं कि ‘जट्टू इंजीनियर’एक कॉमेडी फिल्म जरूर है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा संदेश छिपा है। दरअसल, इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए‘स्वच्छ भारत अभियान’ की झलक भी दिखाई देगी। इस फिल्म में हास्य के जरिए संदेश दिया गया है कि हर गांव अगर हिम्मत करे, तो आत्मनिर्भर बन सकता है और विकास में सरकार की मदद कर सकता है। ‘जट्टू इंजीनियर’ की कहानी एक पिछड़े गांव के आसपास घूमती है। इस गांव में स्कूल तो हैं, पर शिक्षक नहीं हैं । इस गांव में रहने वाले लोग बहुत आलसी और ड्रग्स पर आश्रित हैं। इसी गांव का सुधार करने के मकसद से यहां एक हेडमास्टर का आगमन होता है और उसे अपने मकसद को हासिल करने के दौरान क्या कुछ झेलना पड़ता है, कितनी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं, यही इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। में मैं दोहरी भूमिका में नजर आऊंगा।
उन्होंने बताया कि 19 मई को रिलीज होने जा रही ‘जट्टू इंजीनियर’ को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है, जिससे स्पष्ट है कि आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी हकीकत एंटरटेनमेंट प्रा. लि. ने अगली फिल्म पर भी काम शुरू कर चुकी है, जिसका नाम होगा ‘ऑनलाइन गुरुकुल’।
खबरे देने के लिए संपर्क करें , 9716316892