Video : दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर अभी भी सील – सरकार और प्रशासन की ओर से नहीं आया कोई आदेश ।

0
672

Today Express News / Report / Ajay verma / केंद्र सरकार द्वारा 1 जून से अनलॉक वन की घोषणा के बावजूद फरीदाबाद – दिल्ली बदरपुर बॉर्डर अभी भी सील किया हुआ है वहीं दिल्ली के सीएम ने भी आज  प्रेस वार्ता के जरिए  स्पष्ट कर दिया है  की  दिल्ली के बॉर्डर  अभी  1 हफ्ते के  लिए सील रहेंगे ! वही  फरीदाबाद  के बॉर्डर को लेकर  अभी तक कोई भी  निर्देश नहीं आए हैं हालांकि भारी संख्या में लोग दिल्ली जाने के लिए आज बॉर्डर पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया !

बॉर्डर पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया की अभी तक सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी आदेश नहीं आया है इसलिए पहले की तरह बॉर्डर सील है और किसी को भी बॉर्डर क्रॉस नहीं करने दिया जा रहा है ! पुलिस अधिकारी के अनुसार सिर्फ ईपास धारकों और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आने जाने की इजाजत दी गई है !

LEAVE A REPLY