सेक्टर 88 में सुनसान सड़क पर जली हुई अवस्था में गाडी में मिला युवक का शव , पुलिस जाँच में जुटी 

0
1787
Dead body of a youth found in a car in a burnt state on a deserted road in Sector 88, Faridabad

Today Express News / Ajay verma / दरअसल आज ग्रेटर फरीदाबाद की पुलिस को एक सूचना मिली थी की सेक्टर 88 एसआरएस चौक के पास सुनसान सड़क के किनारे एक गाडी जली हुई अवस्था में है।  जिसमे एक युवक का शव भी जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है।  इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया ।  अभी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पायी है वही यह युवक हादसे का शिकार हुआ है या इसकी ह्त्या कर सुनसान सड़क पर  गाडी खड़ी कर आग लगा दी गयी हो।  हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ बताने में असमर्थ है लेकिन जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की बात पुलिस ने कही। 

वहीँ आपको बता दें की HR51BK1123 नंबर की गाडी जिसमे आज युवक का शव मिला है नंबर के हिसाब से युवक का नाम लक्ष्य भक्तायानी है।  वहीँ अब यह जांच का विषय है की आखिर इस युवक की हादसे में मौत हुई है या फिर ह्त्या करके इसे गाडी में आग लगा दी गयी है।  अगली अपडेट के लिए बने रहें टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ

LEAVE A REPLY