समाज के सद्भाव को खराब करने वाले राकेश टिकैत के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम डीसी को दिया जाएगा ज्ञापन

0
1070
DC will be given a memorandum to the President's name against Rakesh Tikait who spoils the harmony of society

Today Express News / Ajay verma / फरीदाबाद 28 दिसम्बर। फरीदाबाद ब्राह्मण समाज ने बल्लबगढ़ ब्राह्मण धर्मशाला में एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग का आयोजन इंद्रजीत पाराशर ने किया। मीटिंग में राकेश टिकैत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया और यह निर्णय लिया गया कि इसके खिलाफ पुलिस में कम्पलेंट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के सद्भाव को खराब करने का जो प्रयास राकेश टिकैत ने किया है उसके लिए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीसी को दिया जाएगा। जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग तथा फरीदाबाद में काम कर रहे ब्राह्मण संगठन मौजूद रहेंगे।

ब्राह्मण सभा में फरीदाबाद के जनरल सेके्रटरी बृजमोहन वशिष्ट ने समाज के सभी वर्गों व संगठनों से अपील की कि वे कल मंगलवार दिनांक 29-12-2020 सुबह 11:00 बजे डीसी ऑफिस पहुंचे तथा ज्ञापन देने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं ताकि इस प्रकार की असामाजिक गतिविधि करने वाले लोगों को सही सबक सिखाया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि टिकैत को फरीदाबाद में घुसने से रोका जाए जिससे शहर में सामाजिक सद्भाव बना रहे। इस मीटिंग में राजपाल शर्मा, भूदत्त कौशिक, पंकज पाराशर, महेश चंद शर्मा, गोपी शास्त्री, के. के. शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सतीश शर्मा, इंद्रजीत पाराशर, सोमदत्त शर्मा, रमेश चंद शर्मा, देवराज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY