अपना स्वैग डांस स्टूडियों द्वारा डांस भूमि सीजन टू कार्यक्रम का आयोजन

0
790
#photo by apna swag

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 26 फरवरी। अपना स्वैग डांस स्टूडियों द्वारा डांस भूमि सीजन टू कार्यक्रम का आयोजन एसआरएस टावर सैक्टर-31 में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, गौरव चौधरी, एडवोकेट अनुज शर्मा, अजय शर्मा, एडवोकेट अमित शर्मा, रचित गोयल, अश्वनी कौशिक, कजारिया टाईल्स के मैनेजर अरूण मिश्रा, फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी, फरीदाबाद सीएमए चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सचिन कथूरिया, शिक्षाविद् डा. अनुराधा पाण्डे, फिल्म डायरेक्टर मामेन्द्र शर्मा, शिक्षाविद् डा. राजेश मदान, स्त्री शक्ति पहल समिति अध्यक्ष पूनम सिनसिनवार, मॉडल एवं एक्टर डा. विंध्या गुप्ता, युगल मित्तल, दशरथ चौरसिया, सौरभ कौशिक, इनेलो महिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, लाखन सिंह लोधी, परविन्दर राजपाल, नवीन चौधरी, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, जिला टैक्स बार एसोसिएशन महासचिव एडवोकेट राजेश गुप्ता, एडवोकेट दीपक गेरा , डा. सौम्या मित्तल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का आयोजक पुनीत शर्मा, विशेष सहयोगी सन्नी चिलवार, विनय तंवर, मोहित शर्मा, मनीष शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर व बुक्के देकर स्वागत किया।  कार्यक्रम में जज के रूप में मशहूर डांसर विष्णु केसी ने शिरकत कर बच्चों की हौंसला अफजाई की। जबकि मंच का संचालन संजू सांवरिया द्वारा किया गया। इस मौके पर पांच दर्जन से अधिक बच्चों ने अपने नृत्य कला का सुन्दर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सब जूनियर में रिया प्रथम, जूनियर में चंचल प्रथम व सीनियर में रिन्कूज मेडसोल प्रथम रहा। डूईट में योगी/हेमू में प्रथम रहे। मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कार भेंट कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY