टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा फ़रीदाबाद। फरीदाबाद, 16 फरवरी। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल और एफटीसी (फरीदाबाद ट्राइथलॉन क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित फरीदाबाद हाफ मैराथन में 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि लद्दाख मैराथन के डायरेक्टर पद्मश्री चेवांग मोटुप गोबा तथा टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के कोच अमरीश कुमार अधाना, एनएचपीसी के चेयरमैन आरके चौधरी, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विजय यादव, अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने हरि झंडी दिखाकर किया। अस्पताल परिसर से शुरू हुई इस मैराथन में दिल्ली एनसीआर सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए डॉक्टर सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। खास तौर पर बुजुर्गों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं की भी काफी भागीदारी देखी गई। प्रतिभागियों की सुरक्षा को लेकर खास तरह के इंतजाम किए गए थे, कई रास्तों को बंद कर दिया गया। प्रतियोगिता के 21 किलोमीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में सचिन चिन खट्टर, महिला वर्ग में आरती सक्सेना में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में धावकों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सभी विजेताओं को हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अस्पताल परिसर से सुबह 5 बजे हाफ मैराथन की शुरुआत हुई। इसके बाद यह ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट चौक, चंदीला चौक, नीमका गांव चौक से होते हुए अस्पताल पर संपन्न हुई। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक यातायात को नियंत्रित करने के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। एकॉर्ड अस्पताल और एफटीसी ग्रुप द्वारा आयोजित इस मैराथन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था।
पद्मश्री चेवांग मोटुप गोबा तथा टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के कोच अमरीश कुमार अधाना ने कहा कि सफल आयोजन के एकॉर्ड अस्पताल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। इससे ने केवल लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
मैराथन की अध्यक्षता कर रहे डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकॉर्ड अस्पताल और एफटीसी (फरीदाबाद ट्राइथलॉन क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में इसेह किया गया है। इस मैराथन की थीम
बीमारी के बजाय फिटनेस को चुनें रहा। इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे हैं। इसके अलावा मैराथन में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ किडनी, लीवर और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों ने भी भाग लिया। उनकी भागीदारी ने यह साबित किया कि बीमारी किसी के हौसले को नहीं रोक सकती।
हर वर्ग ने दिखाया जोश
प्रतियोगिता को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी क्षमतानुसार दौड़ पूरी की। उत्साह और जोश से भरपूर इस आयोजन ने सैकड़ों लोगों को प्रेरित किया कि वे नियमित व्यायाम और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
स्वस्थ समाज के निर्माण की पहल
मैराथन के आयोजक फरीदाबाद ट्राइथलॉन क्लब) के संयोजक हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि मैराथन में 71 साल, 84 साल तक बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।
अस्पताल आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि मैराथन में 10 -15 नी रिप्लेसमेंट के मरीज, किडनी रोगी, 15 मरीज पैरालिसिस के तथा कैंसर रोगियों ने भी भागीदारी दिखाई। इस तरह के कार्यक्रम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और उन्हें सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रतिभागियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल फिटनेस बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।
एनएचपीसी के चेयरमैन आरके चौधरी ने कहा कि
सभी लोगों को फिट रखने में एकॉर्ड अस्पताल अहम भूमिका निभा रहा है। आप भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहें। इलाज के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा की, जिससे वे बीमार ने पड़े ओर अस्पताल आने के जरूरत न पड़े। इसलिए एकॉर्ड की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।
इस सफल आयोजन के बाद अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. प्रबल रॉय, डॉ. जितेंद्र कुमार, आर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. राम चंद सोनी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग फिट और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित हो सकें।