इलाके में अपराध किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं – एएसआई नरेन्द्र कुमार

0
1206
Crime in the area is not tolerated at any stage - ASI Narendra Kumar
Photo By : Mewat Police

रिपोर्ट / बिलाल अहमद/ नूह मेवात / नूह जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजरानीया के मार्गदर्शन में कार्य कर रही चांदडाका चौकी पुलिस जहां चौकी को मॉडर्न बनाने की पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं। ऐसे में चौकी प्रभारी चांदडाका एएसआई नरेंद्र कुमार की अगुवाई में चौकी परिसर में पेड़ पौधे लगाकर चौकी की तस्वीर बदलने का काम किया। चौकी अंतर्गत ओवरलोडिंग, गोकशी, अन्य संगीन वारदातों पर लगाम लगाने की नियत से बड़े सख्त नजर आ रहे हैं। चांदडाका चौकी प्रभारी एएसआई नरेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इलाके में अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। अपराधी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों ना हो एक न एक दिन पुलिस के शिकंजे में जरूर आ ही जाता है। इलाके में अवैध शराब की बिक्री, जुआ, सट्टा ओवरलोडिंग गौ हत्या जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए माननीय पुलिस कप्तान श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में चांदडाका चौकी पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है। अक्सर अपने नरम मिजाज में देखने वाले चांदडाका चौकी प्रभारी एएसआई नरेंद्र कुमार द्वारा एसपी नूह मेवात श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जहां चौकी की दशा व दिशा बदलने का कार्य किया गया ऐसे में अपराध पर लगाम लगाने के भारी भरकम प्रयास किए जा रहे हैं। देश में तेजी से फैल रही महामारी कोविड-19 को लेकर चांदडाका चौकी पुलिस का जवान बड़े सक्रिय नजर आ रहे हैं। चांदडाका चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार की अगुवाई में तिगांव घाटी बडेड मल्हाका मोड इत्यादि मुख्य स्थानों पर नाका लगाकर जहां कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ नियमों को नहीं मानने वाले मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं। चौकी प्रभारी एएसआई नरेंद्र कुमार ने इलाके की जनता से अपील करते हुए कहा कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से बचने के लोग अपने मुंह पर मास्क लगाएं अपने वाहन के का सभी कागजात अपने साथ रखें ताकि पुलिस के मांगने पर कागजात दिखाए जा सके वही लोग ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

LEAVE A REPLY