क्राइम ब्रांच टीम ने एनएचपीसी चौक पर नाका लगाकर  शराब तस्कर को गिरफ्तार किया 

0
943
Crime Branch team arrested liquor smuggler at NHPC chowk

Today Express News | Ajay verma | Faridabad | क्राइम ब्रांच 65 पुलिस को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना मिली थी कि आरोपी फरीदाबाद से दिल्ली शराब की सप्लाई करने जाएगा जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने एनएचपीसी चौक पर नाका लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।   आरोपी के कब्जे से पिकअप गाड़ी में अवैध शराब की 107 पेटी जिसमें 1284 बोतलें शामिल थी, बरामद की गई है।  इसमें देसी शराब संतरा की 80 पेटी, अंग्रेजी शराब 20-20 की 10 पेटी, ब्लू मूड की 7 पेटी और 10 पेटी किंगफिशर बियर की बरामद की गई।  पुलिस ने पिकअप गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।  आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  पूछताछ करने के पश्चात आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY