Today Express News | Ajay verma | पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरविंद है जो दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है। आरोपी चैन स्नेचिंग के दो मुकदमो में फरीदाबाद पुलिस का वांछित अपराधी था जिसने अपने 2 साथियों संदीप और संजय के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दिया था। आरोपी संदीप और संजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और आरोपी अरविंद की फरीदाबाद पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के खेड़ी पुल व कोतवाली थाना के अंदर स्नैचिंग की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपी ने वर्ष 2020 में महिला के गले से चेन स्नैच की थी। आरोपी को गुप्त सूत्रों की सहायता से कड़ी मशक्कत करने के पश्चात आज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने संगम विहार के ही रहने वाले अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर लोगों को लूट कर जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने क्राइम ब्रांच द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनको शाबाशी दी और भविष्य में इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के लिए प्रोत्साहित किया।