क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने अवैध शराब की भारी खेप पकडी

0
1451
Crime Branch NIT caught a huge consignment of illegal liquor.
Photo : Faridabad Police pro

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबादः क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने अवैध शराब की भारी खेप पकडने में कामयाबी हासिल हुई है। क्राईम ब्रांच ने मौका पर पलवल के रहने वाले बलदेव और फरीदाबाद के गांव भनकपुर के रहने वाले हंसराज को गिरफतार किया है। ACP धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आईसर कैंटर में भारी मात्रा में शराब भरकर फरीदाबाद जिले से पलवल जिला में ले जाई जा रही है। जिसपर क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मोड सै0 58 पर नाकाबंदी कर आईसर कैंटर को रोका गया।

इस मानसून में दोहरी मार झेलनी पड़ेगी: आयुर्वेद राहत देगा

दौराने चैंकिग कैंटर से 140 पेटी बियर और 30 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुई। कैंटर में सवार दोनो आरोपियों बलदेव और हंसराज को मौका पर काबू किया गया। एसीपी ACP धारणा ने बताया कि आरोपी हसंराज लाॅकडाउन से पहले स्कूल बस चलाने का काम करता था। वहा से नौकरी जाने के बाद आरोपी ने गलत रस्ता अपनाया और अवैध शराब सप्लाई करने की गाडी आईसर कैंटर पर चालक की नौकरी करने लगा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह रोहतास ठेकेदार के लिए कार्य करता है। आरोपी फरीदाबाद से शराब ले जाकर पलवल के अलग-अलग गांव बाघोला, मांदकाल, सदपुर इत्यादि में सप्लाई करते थें। रोहतास ठेकेदार की गिरफतारी के लिए तलाश जारी है। उसको जल्द गिरफतार कर पुलिस कार्यवाही की जाएगीं।

विपक्ष द्वारा घोटालों के आरोप लगाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का करारा जबाव

LEAVE A REPLY