क्राईम ब्रांच DLF टीम ने 3 शराब तस्करो को 10 पैटी देशी शराब सहित गिरफ्तार किया 

0
1325
Crime Branch DLF team arrested 3 liquor smugglers with 10 patties of country liquor

Today Express News / Ajay verma / फरीदाबाद / क्राईम ब्रांच DLF ने 3 आरोपीयो को सूचना के आधार पर गांव सिही बल्लबगढ़ से अवैध शराब सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच DLF की टीम किसी मुकदमें में तफ्तीश के लिए सिही गांव में गई थी जो तफ्तीश के दौरान पता चला की तीनों आरोपी शराब को घर में रख कर बेचने की फिराक में है।  आरोपियों से मौका पर 10 पैटी देशी शराब व एक मोटर साईकिल सहित बरामद हुई है।  आरोपियों से शराब के बारे लाईसेंस मांगने पर आरोपी कुछ पेश नही कर सका।  आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।

LEAVE A REPLY