क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने देसी कट्टा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

0
1489
FARIDABAD POLICE LOGO

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिहं द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश पर क्राइम ब्रांच फरीदाबाद लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी सौरभ पुत्र रिशाल निवासी सूर्य विहार फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने से संबंधित मामला दर्ज किया गया है। आरोपी एक अपने अन्य दोस्त के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता है जिसके चलते आरोपी ने यह कट्टा एक शादी में जाने के दौरान मथुरा से 2500 रुपए में 5 महीने पहले खरीदा था।

फाइनल ईयर की परीक्षा कराने का फैसला वापिस ले यूजीसी : नीरज कुंदन

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी का कट्टा खरीदने का मुख्य कारण वाहन चोरी करते समय रखना था। आरोपी वाहन चोरी करने का काम करता है आरोपी को रिमांड पर लेकर फरीदाबाद शहर में आरोपी ने किस किस एरिया में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है के संबंध में पूछताछ की जाएगी। आरोपी वाहन चोरी में संजय नाम के एक अपने दोस्त की भी सहायता लेता है। आरोपी और उसका दोस्त संजय दोनों ही नशा करने के आदी है नशे के चलते मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी अपने परिवार सहित रहता है माता पिता मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। लेकिन आरोपी करने लगा चोरी और रखने लगा अवैध हथियार, पहुंचा जेल।

युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवार ने डॉक्टर ओपी रावत का प्राचार्य बनने पर पौधा देकर किया स्वागत

LEAVE A REPLY