क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने शातिर वाहन चोर को दबोचा , तीन वारदात सुलझाते हुए 2 गाड़ी की बरामद।

0
1756

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेंट्रल वह उनकी टीम ने एक गाड़ी चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी  अरुण पुत्र अतर सिंह निवासी KH-NO- 28/G/F चंदन होला साउथ दिल्ली हाल किराएदार कुरेशीपुर फरीदाबाद।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गाड़ी चोरी के दिल्ली में मामले दर्ज हैं।  आरोपी ज्यादातर कमर्शियल वाहन जैसे कि पिकअप, छोटा हाथी इत्यादि को अपना निशाना बनाता था।  आरोपी रात के समय रोड इत्यादि पर खड़ी हुई गाड़ियों की विंडो को पेचकस के सहारे खोलकर नकली चाबी लगाकर फरार हो जाता था।  आरोपी से थाना खेड़ी पुल की चोरी की तीन वारदात सुलझाई गई है।  पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 1 छोटा हाथी, 1 बोलेरो पिकअप और ₹2000 कैश बरामद किए गए हैं।,,,,, आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY