कोतवाली क्षेत्र में स्नेचिंग के मामले में दो साल से फरार आरोपी विक्रम को क्राइम ब्रांच 85 टीम ने गिरफ्तार किया 

0
1452
Crime Branch 85 team arrested Vikram, an accused who was absconding for two years in the case of snatching in Kotwali area

Today Express News | Ajay Verma | फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने छीना झपटी के मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र रामविलास निवासी सफियाबाद बिहार हाल किराएदार सेक्टर 11 शिव कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है। प्रभारी क्राइम ब्रांच सब इंस्पेक्टर सुमेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ छीना झपटी के तहत कई मामले दर्ज है जिनमें आरोपी जेल भी जा चुका है। आरोपी वर्ष 2018 के छीना झपटी के थाना कोतवाली के एक मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY