2 साल से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को क्राइम ब्रांच 56 ने भेजा सलाखों के पीछे।

0
1592
Crime Branch 56 sent the convicted criminal absconding for 2 years behind bars.

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद:-वर्ष 2014 के दौरान फरीदाबाद शहर में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की दो वारदातों को अंजाम देने वाले एक उद्घोषित अपराधी को क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राईम अगेंस्ट वूमेन ACP धारणा यादव ने आज आरोपी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यूनुस हसन पुत्र नसीर निवासी जिला बरेली यूपी फरीदाबाद शहर में वर्ष 2014 में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की वारदात को अंजाम देता था। जिसके खिलाफ थाना SGM नगर और थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज है।

जन समस्याओं की सुनवाई के लिए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह की नई व्यवस्था

आरोपी उपरोक्त दोनों मुकदमों में सन 2015 में गिरफ्तार कर लिया गया था। उपरोक्त दोनाें मुकदमा में अदालत से जमानत मिलने के बाद फरीदाबाद शहर छोड़ कर अपने गांव जिला बरेली यूपी में चला गया और अपने पिता के साथ सिलाई मशीन का कार्य करने लगा। अदालत में हाजिर नहीं होने पर आरोपी को उपरोक्त दोनों मुकदमों में 2018 में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। तब से अब तक आरोपी करीब 2 साल से फरार चल रहा था जिसको सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर टाउन नंबर 4 फरीदाबाद के ऐरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।

इस्तेमाल किए हुए मास्क एवं दस्तानों के निपटान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया.

LEAVE A REPLY