क्राइम ब्रांच 56 ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

0
1409

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 को मिली कामयाबी।  क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है । वहीँ आरोपी से वाहन चोरी की 6 वारदात सुलझाते हुए 6 वाहन भी बरामद किये। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के के राव के दिशा-निर्देशानुसार एवं मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं अनिल कुमार पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व मे प्रभारी अपराध शाखा निरीक्षक सत्यवान की टीम ने दिनांक 27-6-2020 को सूचना के आधार पर वहान चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी  शैकुल पुत्र रूददार गांव पचगांव थाना तावङू जिला नूंह मेवात का रहने वाला है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि आरोपी शैकुल को समयपुर चुंगी सैक्टर 58 बल्लभगढ से काबू किया पूछताछ करने पर आरोपी ने फरीदाबाद से मोटरसाईकिल व स्कूटी चोरी करना कबुल किया है।  उन्होंने बताया कि आरोपी को मुक्दमा नम्बर 466/19 धारा 379 आई पी सी थाना सदर बल्लभगढ मे गिरफ्तार करके दिनांक 28-6-20 को माननीय अदालत से दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था।  दोराने रिमांड आरोपी से थाना सदर बल्लभगढ़, मुजेसर, सेंट्रल थाना, आदर्श नगर कोतवाली की वारदात सुलझाई गई है।  पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी से 4 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी बरामद की गई है।,,,, आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY