बिजली विभाग के कोरोना वारियर्स को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयाँ दी गयी।  

0
942

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद/HSEBWU/19/06/2020/ विश्व मे फैली कोरोना महामारी के इस संक्रमण से बचाव के लिये अपने अपने स्तर पर एक ओर जहाँ सरकारें अपना काम कर रही हैं । वहीं देश के डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, नर्से, पैरा मैडिकल स्टाफ़कर्मी, सफाई व बिजली कर्मचारियों के हौंसलों के चलते जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को विभागीय सेवाएँ देने में दिनरात मेहनत के साथ जुटे हुए हैं और डटकर मुकाबला भी कर रहे हैं । इसके लिये हमारे यह सभी कोरोना वॉरियर्स बिल्कुल बधाई के पात्र हैं । महामारी को विफल करने के साथ साथ 24-24 घन्टे अपनी तरफ से निर्बाध सेवाओं को जारी रखने में कर्मचारियों की इस हौंसला अफजाई के लिये अधिकारी व बिजली यूनियन के कर्मचारी नेता भी अछूते और पीछे नही है । आग उगलते इस 40℃ के खराब मौसम और आयेदिन आते आँधी तूफान में बाधित लाइन को कम से कम समय मे कड़ी मशक्कत करके चालू करना वाकई में फील्ड का टेक्निकल कर्मचारी तारीफ के काबिल है ।

इसी कड़ी में 220 केवी पल्ला पावर हाउस के प्राँगण स्तिथ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की सबडिवीजन मथुरा रोड के एसडीओ सुरेन्दर सिंह मेहरा संग हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद की यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के बिजली कर्मचारी प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव जयभगवान अन्तिल ने मिलकर अधिनस्त सबडिवीजन के सभी कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाए रखने में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने यानी इम्युनिटी पावर को बढ़ाने वाली होमियोपैथीक टेबलेट की शीशियाँ दीं । ताकि बिजली कर्मचारीयों को इस भयंकर महामारी में अपनी शारीरिक क्षमता से लड़ने में उसे दृण ऊर्जा मिले और जिससे कर्मचारियों में आत्मविशास बढ़े । कर्मचारियों को शीशी वितरण के इस मौके पर सबडिजन मथुरा रोड के प्रधान जिले सिंह करहाना, सचिव मोहरपाल सहित सीए साधूराम देशवाल, सतीशचन्द जेई, अमित कौशिक जेई, रोहताश फोरमैन, सुनील फोरमैन, विजय कुमार, हुकुम सिंह राणा, इन्द्रजीत सिंह, दीपक, नितिन, प्रेमचन्द, भानु, मनीष, धर्मनाथ आदि कर्मचारी मौजूद रहे व सभी को होमियोपैथीक की दवाई दी ।

LEAVE A REPLY