हरियाणा के घर – घर जाकर होगी प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना स्क्रीनिंग : सीएम मनोहरलाल 

0
798

Today Express News / Report / Ajay Verma / हरियाणा में कोरोना महामारी को रोकने के लिए अब घर घर में होगा कोरोना का टेस्ट।  इस बता की पुष्टि सीएम मनोहरलाल खट्टर ने अपने ट्वीटर पर जानकारी सांझा करते हुए ट्वीट की है जिसके अनुसार….. Cmo Haryana Tweet : हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि COVID-19 महामारी को राज्य से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रदेश के हर घर में जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करेगी और यदि किसी व्यक्ति में COVID-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका सैंपल लेकर टेस्ट करवाया जाएगा। ….

LEAVE A REPLY