जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद ने कोरोना अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया।

0
964

Today Express News / Report / Ajay Verma /  फरीदाबाद, 19 मार्च। जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद ने सैक्टर-12 जीएसटी भवन में कोरोना के अवेयरनेस के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्रधान संदीप सेठी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर आयोजित शिविर का मंच संचालन महासचिव संजय डिन्डे ने किया और टैक्स बार के मोटिवेटर अधिवक्ता विजय शर्मा द्वारा कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से अधिवक्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह वायरस से डरे न और साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए अपनी दिनचर्या में अमल करें और सभा में डीटीसी रविन्द्र सिंह एवं हथीन टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान एन.के. शर्मा, बार काऊसिंल पंजाब एवं हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने भी अधिवक्ताओं व आए हुए कर्मचारियों व अधिकारियों को जागरूक किया। इस जागरूकता शिविर में प्रधान संदीप सेठी, सुरेन्द्र दत्त शर्मा, संजय डिन्डे, सत्यवान नरवाल आदि ने मोटिवेटर विजय शर्मा को सम्मानित कर प्रमाण पत्र व बुक्के देकर स्वागत किया तथा आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।  सभा में एस.एन. त्यागी, के.के. मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, एस.के. भारद्वाज, मार्किट कमेटी बल्लभगढ़ के चेयरमैन एवं अधिवक्ता हुकमचंद भाटी, राजेश गुप्ता, बलराम शर्मा, आर.एस. गौड़ आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY