कांग्रेसियों ने एकजुट होकर मनाया प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा का जन्मदिवस

0
810

फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा का जन्मदिन आज जिले के कांग्रेसियों ने प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेसिंग की पूरी तरह से पालना करते हुए केक काटा और सेनिटाईजर, फल व मिठाईयां वितरित की और कुमारी सैलजा की दीर्घायु की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर रहेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित योगेश गौड़, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, प्रदेश सचिव राजन ओझा, चेयरमैन राकेश भड़ाना, लोकसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस रिंकू चंदीला, एस.एल. शर्मा चेयरमैन, अशोक रावल, संजय सोलंकी, कांग्रेसी नेता हेम डागर, श्याम लाल, बाबूलाल, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, युवा समाजसेवी टिंकू ओझा, नागेश सहगल, अनीशपाल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश कांग्रेस कुमारी सैलजा के नेतृत्व में निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर हो रही है, जिस प्रकार वे हर छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दे रही है, उससे कार्यकर्ताओं में भी पार्टी के प्रति कत्र्तव्यनिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जनता के अहित मुद्दों पर कुमारी सैलजा की सरकार पर बेबाकी टिप्पिणयां से भाजपा सरकार पूरी तरह से घबराई हुई है क्योंकि भाजपा सरकार में कोरोना काल में जितने भ्रष्टाचार हुए है, उस सभी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने पुरजोर तरीके से उठाने का काम किया है और लोगों के समक्ष इस सरकार का असली चेहरा उजागर किया है। कांग्रेसियों ने कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन मजबूत हो रहा है और आने वाले चुनावों में इसका पता भाजपा सरकार व अन्य दलों को भी लग जाएगा। कांग्रेसियों ने एकजुट होकर का कि वह आज कुमारी सैलजा के जन्मदिवस पर भाजपा सरकार की नाकामियों और इनके भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता के समक्ष पहुंचाने का संकल्प लेते है।

LEAVE A REPLY