Today Express News / Ajay verma / फ़रीदाबाद के कर्मठ युवा समाजसेवी भाई जसवंत पंवार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि जसवंत पंवार ने नेहरू कालेज में पढ़ाई के दौरान जिस तरीके से छात्रों की आवाज उठाई और उनके हकों ओर अधिकारों को दिलवाने के प्रयास भूख हड़ताल से लेकर पुलिस के लाठी डंडे तक खाये। इसके बावजूद भी जसवंत पंवार का छात्रों और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने से पीछे नही हटे। बात युवा आगाज संगठन की हो या समाजसेवा की हमेशा से जसवंत पंवार समाजहित के लिए भीड़ में नही सबसे पहले खड़े दिखाई देते है जिसके बाद कारवां अपने आप जुड़ जाता है । पेड़ लगाकर सांसे मुहिम चलाने की बात हो या जानवरो की सेवा के लिए बेजुबान मुहिम की बात हो हर जगह जसवंत पंवार ने ऐसी कई मुहिम चलाकर लोगो को जागरूक किया है। आज उनका जन्मदिन है और आज उनके पास समाज के तमाम वर्ग के लोगो के मैसेज व फोन का तांता लगा हुआ है। टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की समस्त टीम की तरफ से युवा समाजसेवी भाई जसवंत पंवार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु आपको ओर हिम्मत से ताकत से स्वस्थ रखे कामयाबी दे ताकि आपके अंदर की समाजसेवा का भाव कभी खत्म ना हो।