CM उड़न दस्ते ने सिंथेटिक खोये से बनने वाली मिठाइयों को लेकर की छापामारी

0
1987

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) मिठाइयों की दुकान में सैंपलिंग कर रहे यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी है। जो मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की शिकायत पर आज पूरे जिले में मिठाइयों की दुकान पर छापामारी कर रहे हैं। दरअसल पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को फरीदाबाद शहर में सिंथेटिक खोवे बनने वाली मिठाइयों की शिकायतें मिल रही थी। उसी को लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आज छापामारी की यह कार्रवाई की। उड़नदस्ते ने स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ रमेश और एसएमओ डॉ गजराज के साथ यह कार्रवाई एनआईटी से शुरू की और एनआईटी में कई दुकानों के सैंपल लेने के बाद टीम ओल्ड फरीदाबाद में कई मिठाइयों की दुकान पर पहुंची। ओल्ड फरीदाबाद के बाद टीम बल्लभगढ़ की अग्रवाल स्वीट्स तथा रमेशा स्वीट्स की दुकान पर पहुंची। छापामारी की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डिप्टी सीएमओ डॉ रमेश की माने तो मिठाइयों में मिलावट होने की पहचान उसके अंदर आने वाली महक और मिठाई की शक्ल देख कर की जा सकती है। डॉ रमेश की माने तो वैसे तो आज के समय में किसी भी मिठाई को देखकर और उसकी सुगंध से मिठाई की पहचान करना बड़ा मुश्किल होता है। उनकी माने तो यदि किसी भी व्यक्ति को मिठाई में मिलावट होने की आशंका है तो वह इस मामले में फरीदाबाद के सीएमओ दफ्तर डिप्टी सीएमओ दफ्तर तथा फरीदाबाद के सभी एसएमओ दफ्तर में इसकी शिकायत कर सकते हैं। डॉ रमेश की माने तो मिलावटी मिठाइयों से आम आदमी को बड़ा नुकसान होता है। डॉक्टर ने सैंपलों की रिपोर्ट कितने दिनों में आने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।

वही मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के DSP दिनेश यादव की माने तो वह लगातार शिकायतें मिलने पर इस तरह की कार्यवाही करते रहते हैं। वैसे आज वह सुबह से फरीदाबाद के एनआईटी, ओल्ड और बल्लभगढ़ इलाके में मिठाइयों की दुकान पर छापा मारी कर मिठाइयों के सैंपल भर रहे हैं। दीपावली तक यह अभियान उनका जारी रहेगा।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY