बिजली बिल को लेकर राहत की खबर , क्लिक करें और पढ़े 

0
973

Today Express News / Report / Ajay Verma / Haryana / बिजली के बिलो को लेकर पिछले कुछ समय से लोगो में हड़कंप मचा हुआ है की आखिर कार वह जब कमा ही नहीं  रहे है तो आखिर वह समय पर बिजली का बिल कैसे चुकाएंगे और आने वाले समय में बिजली के बिल के साथ साथ कही उन्हें जुर्माना भी भरना पडेगा। लेकिन हरियाणा के बिजली मंत्री ने इस मुद्दे पर हरियाणा के लोगो को राहत दी है ….

पूरी खबर पढ़े .. लॉकडाऊन टाईम में  हरियाणा में बिजली बिलों की देरी से अदागयी पर जुर्माना नहीं लगेगा। यह घोषणा राज्य के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने की है।  उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि लॉकडाऊन व कोरोना की वजह से प्रदेश भर में बिना रीडिंग लिए बिजली के बिल भेजे गए हैं। उपभोक्ताओं को फोन पर मैसेज के माध्यम से बिजली के बिल भेजे गए हैं, जोकि एवरेज के हिसाब से पहुंचे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की शिकायत सही है कि उनके पास बढ़े हुए बिल पहुंचे  हैं। पंरतु जैसे ही व्यवस्था दुरूस्त होगी तो सभी बिलों को ठीक कर दिया जाएगा। बिजली मंत्री ने कहा कि फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि बिजली बिल भरने की डेट चाहे कुछ भी हो, मगर उस पर लेट फीस नहीं ली जाएगी। बता दें कि इस बार के बिजली बिल लोगों को एवरेज के हिसाब से भेजे गए हैं, जोकि बिना रीडिंग के हैं और सभी के  बिल अधिक राशि के हैं।

इससे लोगों में हडकंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया में सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया की खबर की पुष्टि होने के बाद  कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने टवीट कर सरकार को आईना दिखाया ।कुमारी शैलजा के टवीट के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी सरकार से मांग की थी कि बिजली बिलों पर सरचार्ज ना लिया जाए और उनमें रियायत दी जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न न्यूज़ वेबसाइट्स पर जब यह मुद्दा उठने लगा तो बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने भी घोषणा कर दी कि बिजली बिलों को बाद में ठीक किया जाएगा और फिलहाल लेट भरने पर बिलों पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा।  मंत्री की घोषणा के बाद लोगों के लिए इसे एक राहत के तौर पर माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY